गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- खानपुर। रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर के कक्षा 11 के छात्र गौरव यादव का चयन वाराणसी मंडल की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। वे 14 से 18 अक्टूबर तक गोरखपुर में होने वाले प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन "दादा" स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक आशीष यादव राहुल ने बताया कि क्षेत्र के युवा अब क्रिकेट में भी नाम कमा रहे हैं। गौरव के चयन पर पूर्व एमएलसी डॉ. विजय यादव, डीआईओएस प्रकाश सिंह, कोच गोरखनाथ यादव, प्रधानाचार्य आत्मा यादव और विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...