मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। जल निगम के स्टेट सीनियर टेक्नीशियन एडवाइजर विश्व दीपक ने शुक्रवार को क्षेत्र के गौरा गाँव में हर घर नल योजना की जमीनी हकीकत की पड़ताल की। गौरा गाँव के परमानपुर मजरा में नलों की टोटियां सूखी रहने पर उन्होंने नमामि गंगे एवं जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मोटर पंप चालू करने का निर्देश देने पर अधीनस्थ अधिकारियों ने कहा कि मेन लाइन में मरम्मत की जरूरत है। शाम तक मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा‌। उन्होंने पाइप लाइन में लीकेज दुरुस्त कराने तथा हर घर नल योजना में खामियों को को दूर करने की हिदायत दी। गौरा गाँव में कुल 13 सौ घरों में कनेक्शन दिया गया है। जबकि 40 फीसदी घरों में पानी आपूर्ति ठप रहने की शिकायत दर्ज कराई गई। सीनियर टेक्नीशियन एडवाइजर ने छतरीपुर, परमानपुर मजरों में पैदल चलकर निरीक्...