जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- टाटा स्टील ने अपने प्रमुख वार्षिक बिजनेस चैलेंज स्टील-ए-थॉन के 12वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा सोमवार को की। रोमांचक ग्रैंड फिनाले 7 नवम्बर को कोलकाता में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता भारत के शीर्ष बी स्कूलों के लिए बनाई गई है। आईआईएम रोहतक से पाथ फाइंडर्स टीम ने ग्रोथ ट्रैक में विजेता का खिताब जीता, जबकि आईआईएफटी कोलकाता से द इंफैलिबल्स टीम उपविजेता रही। एक्सआईएम भुवनेश्वर की मेटालिका#3 टीम ने वैल्यू चेन ट्रैक में जीत हासिल की और एक्सआईएम भुवनेश्वर की ही रिफ्रैक्टरीज टीम उपविजेता रही। एमडीआई गुरुग्राम की द स्टील डील टीम ने पीपल ट्रैक में विजेता का स्थान प्राप्त किया। जबकि आईआईएम रांची की मास्टर एट मैनेजमेंट टीम उपविजेता रही। प्रत्येक ट्रैक की विजेता टीमों को 2,50,000 रुपये दिए गए। प्रथम उपविजेताओं को 1,50,000...