बिजनौर, मई 26 -- योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार ने नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया। प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में योग आसन और प्राणायाम द्वारा रोगियों की चिकित्सा की गई। आहार परिवर्तन के माध्यम एवं मिट्टी चिकित्सा एक्यूप्रेशर चिकित्सा स्टीम बाथ मसाज द्वारा रोगों का उपचार किया। डॉ. नरेंद्र सिंह ने नाडी परीक्षण कर आहार परिवर्तन के माध्यम से उपचार किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज को बिना दवाई के स्वस्थ करना है, ताकि हमारा समाज बिना दवाई के स्वस्थ रहे और राष्ट्र का धन विकास के कार्य में लगे। शिविर में इंजी. सचिन कुमार, आरएसएस के जिला नगर संचालक विकास भाटिया, दिग्विजय, राहुल, आलोक कुमार, प्रियंका देवी, निकलेस कुमार, साधना देवी, ने प्राकृतिक उपचार कराया। शिविर में अनंत कुमा...