गंगापार, दिसम्बर 2 -- इस बार भी डेंगुरपुर गंगा घाट पर पीपे के पुल के निर्माण में काफी विलंब हो सकता है। पुल निर्माण में विलंब होने से ओवरलोड स्टीमर और नाव से राहगीरों को गंगा पार करनी पड़ रही है। पुल निर्माण में विलंब होने से हर वर्ग प्रभावित और परेशान हो रहा है। खासकर बारातियों को लगभग नब्बे किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है। मांडा के डेंगुरपुर गंगा घाट पर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा हर साल 95 पीपे का पुल अधिकतम 15 नवंबर तक बन जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पीपे के पुल का निर्माण दिसंबर अंत तक हो पाता है। पिछले साल से ही यथासमय पीपा व अन्य निर्माण सामग्री प्रयागराज मेले के चलते समय से मांडा के डेंगुरपुर स्थित पुल निर्माण हेतु नहीं मिल पा रहा है। पुल पर कार्यरत पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सीताराम का कहना है कि डेंगुरपुर पीपे क...