गंगापार, दिसम्बर 5 -- दुमदुमा लटकहा गंगाघाट पर स्टीमर संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। कम चक्कर लगाने की वजह से गंगापार करने वाले यात्री जान जोखिम में डालकर निजी छोटी नावों से गंगापार करने को मजबूर है। स्टीमर व पार करने वाले नावों की नियमित जांच नहीं होती और न ही लाइफ जैकेट, रस्सी या अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। सहलग्न के मौसम में गंगापार करने वाले यात्री रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। कम चक्कर लगाने के चलते लोगों को भारी मुश्किल होती है। कई घंटे के इंतजार के बाद स्टीमर आता है।शाम पांच बजे के बाद स्टीमर का संचालन रोक दिया जाता है।लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है। बनाए जा रहे पांटून पुल की प्रगति बहुत धीमी है। अभी केवल रास्ता बनाय...