चम्पावत, जनवरी 16 -- टनकपुर में दो दिनी उत्तरायणी मेले का समापन हुआ। अंतिम दिन स्टार नाइट में कलाकारों ने समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को दर्शक देर रात तक जमे रहे। टनकपुर में हरेला क्लब की ओर से गुरुवार रात दो दिनी उत्तरायणी मेले का समापन हुआ। मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता और बाहरी कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कलाकारों ने लोकनृत्य, झोड़ा-चांचरी, छोलिया नृत्य, मयूर नृत्य पेश किए। स्टार नाइट में लोक कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक कुमाउंनी गीत पेश किए। अल्मोड़ा की सांस्कृतिक संस्कार समिति की टीम ने दल नायक प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम पेश किए। लोक गायक स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी और पिथौरागढ़ से आए छबेली गायक हरेंद्र कठायत ने कई कार्यक्रम पेश किए। अल्मोड़ा से आए कलाकारों, सिटी कॉन्व...