नई दिल्ली, अगस्त 9 -- बॉलीवुड इंडस्ट्री के राइटर्स को कम महत्व देने और स्टार किड्स को जरूर से ज्यादा तवज्जो देने की बात पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने खुलकर अपने विचार रखे। 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्में बना चुके विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि बॉलीवुड का अपने दरवाजे बंद करने का कल्चर जहां नए टैलेंट की जान ले रहा है, वहीं इसके रचनात्मक पहलू को भी कमजोर करता जा रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने स्टार किड्स को महत्व देने और नए टैलेंट को मौका नहीं देने की बात पर बॉलीवुड के सबसे बड़े आउटसाइडर माने जाने वाले शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए अपनी बात समझाई।आज शाहरुख खान को भी होती मुश्किल विवेक अग्निहोत्री ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा, "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इंडस्ट्री में कोई नया टैलेंट आ ही नहीं रहा है। कोई आम इंसान अ...