मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी,नप्रि। ईस्ट चम्पारण ड्ट्रिरक्टि क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग(बी डिवीजन)के मैच में स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने नेक्सड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब को 158 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब ने आरिश के 80 रन व अबरार के 79 रन के बदौलत 266/7(30) का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेक्सड जेनेरेशन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजन ने 3 विकेट व आलोक ने 2 विकेट लिया। जवाब में नेक्सड जेनरेशन क्रिकेट क्लब की टीम स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच सत्यम के 4 विकेट व अभिजीत के 3 विकेट के सामने 108/10(19.5)के स्कोर...