हापुड़, नवम्बर 27 -- सिंभावली। क्षेत्र के गांव माधापुर के जंगल में करीब 20 किसानों के नलकूप से चोर स्टार्टर चोरी कर ले गए, लेकिन पुलिस दूसरे दिन भी चोरों को नहीं पकड़ सकी है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि गांव माधापुर के किसान मंगलवार की सुबह को खेत पर गए थे। जहां किसानों ने अलग अलग कुल 20 से अधिक किसानों के नलकूप से स्टार्टर चोरी हुए पाए। उनको देख किसानों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के अलावा एसओजी की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू की। वहीं दूसरे दिन भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। ग्रामीणों ने चोरों को शीघ्र ही पकड़ने की मांग की है। थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का...