मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में गुरुवार को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर कैंपस आउटरीच कार्यक्रम हुआ। एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्टार्टअप सेल और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने की। प्रो. राय ने कहा कि पॉलिसी का उद्देश्य सूबे में छात्रों व युवाओं को स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना और उन्हें आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें। कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अब जरूरी मार्गदर्शन व सरकार के सहयोग से स्टार्टअप में भी अपना नाम रोशन करें। एलएनएमसीबीएम स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. किशोर पार्थ ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रो...