सीतामढ़ी, फरवरी 2 -- सीतामढ़ी। बजट में स्टार्टअप के लिए सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। सरकार एंटरप्रेन्योरिशप के विकास की ओर देख रही है। यही वजह है कि स्टार्टअप के लिए सरकार 10 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया है। यह युवा उद्यमियों के लिए एक अच्छी खबर है। युवा अपने सपनों को सरकार के इस फैसले के आधार पर पूरा कर सकते है। राकेश कुमार ने बताया कि युवाओं के योजना व सोंच को सही रूप देने की जरूरत है। तब ही भारत विकासशील देशों की श्रेणी में खड़ा होगा। यही वजह है कि सरकार भी स्टार्टअप की ओर विशेष ध्यान दे रही है। आज युवा स्वरोजगार की ओर ज्यादा देख रहें है। इसके लिए जरूरत है उन्हें आर्थिक सहयोग की। सीतामढ़ी में बिहार सरकार की ओर से पांच सौ एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा के साथ ही इसको मूर्तरूप देने के लिए प्रशासन लगा हुआ है। ऐसे में अगर...