रुडकी, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा में राहत पहुंचाने के लिए हरिद्वार जिले से भी बुधवार को तीन 108 एंबुलेंस भेजी गई है। एंबुलेंस के साथ पूरा स्टाफ भी भेजा गया है। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा आने से भारी तबाही हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गई। बचाव व राहत के लिए हरिद्वार जिले से भी 108 एंबुलेंस की मांग की गई थी। जिसके चलते बुधवार को धराली के लिए तीन 108 एंबुलेंस को पूरे स्टाफ के साथ रवाना कर दिया गया है। इन एंबुलेंस में दो बीएलएस व एक एंबुलेंस एएलएस है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...