प्रयागराज, मई 29 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मिनिस्टीरियल एंड टेक्निकल स्टाफ यूनियन के चुनाव के लिए 12 जून को मतदान होगा। चुनाव अधिकारी प्रो. एसपी शुक्ल ने गुरुवार को मुनादी कर दिया है। चुनाव अधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, नामांकन पत्रों की बिक्री तीन और चार जून को दोपहर एक से तीन बजे के मध्य होगी। पांच जून को नामांकन होगा। छह जून को आपत्तियां ली जाएंगी। नौ जून को दो से तीन बजे के बीच नाम वापसी होगी। इस दिन पांच बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 12 जून को सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषण कर दी जाएगी। विजयी प्रत्याशी 13 जून को शपथ लेंगे। अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, महामंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष के एक-एक पदों पर चुनाव होगा। वहीं, कार्यकारणी के छह सदस्यों के लिए वोटिंग होग...