भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में अनधिकृत रूप से ड्यूटी करते पकड़ी गई दो नर्सों के मामले में अब अस्पताल की स्टाफ नर्स भी अपना स्पष्टीकरण नहीं दे रही है। गुरुवार को ही मेडिसिन विभाग में तैनात स्टाफ नर्स सीता कुमारी को शोकॉज जारी करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने दिया था। लेकिन शुक्रवार की शाम तक स्टाफ नर्स ने अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया। मैट्रन रीता कुमारी ने बताया कि अब तक तो स्प्ष्टीकरण नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि शनिवार तक उसका स्पष्टीकरण आ जाएगा। गौरतलब हो कि सोमवार को अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली शिवानी कुमारी व काजल कुमारी मेडिसिन विभाग के इंडोर वार्ड में अनधिकृत रूप से ड्यूटी करते पकड़ी गई थी। इन दोनों ने लिखित रूप से स्वीकार किया है क...