पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। लापरवाही को लेकर लेबर रुम में तैनात स्टाफ नर्स और वार्ड आया का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने तीनों से दो दिन में जबाब देने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं संतोषजनक जबाब न आने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लापरवाही को लेकर वीडियो वायरल हुआ था। सीएचसी में संचालित प्रसव की सुविधा में यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों रात के समय परेशाानी उठानी पडती है। रात के समय लेबर रूम से स्टाफ के बाहर न आने से तीमारदारों को ही अपने मरीजों की देखभाल करनी पडती है। इसका 16 नवंबर की रात का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें तीमारदार प्रसूता को खुद व्हीलचेयर पर बैठाकर शौचालय ले गई थी। वार्ड से बार्ड आया गायब थी। इस लापरवाही को लेकर हिंदुस्तान ने 18 नवंबर के अंक में खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया ...