प्रयागराज, अप्रैल 3 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 में सफल अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया। आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे सत्यापन में पुरुष व महिला वर्ग के 1726 पदों पर भर्ती के लिए 1436 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभिलेख सत्यापन दो सत्रों में सुबह 9:30 बजे व दोपहर 1:30 बजे से आयोग परिसर के सरस्वती भवन में होगा। महिला अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन आठ, नौ, 11, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23 व 24 अप्रैल जबकि पुरुष अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 24 व 25 अप्रैल को होगा। पदों के मुकाबले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। ऐसे में अभ्यर्थियों के अभिलेख में अगर कोई कमी नहीं मिलती है तो उनका चयन तय है। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में नियुक्ति द...