प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। सचिव अशोक कुमार के अनुसार 23 फरवरी को आयोजित मुख्य परीक्षा में महिला संवर्ग की 87 अभ्यर्थी व पुरुष संवर्ग के सात अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रश्नगत परीक्षा में महिला संवर्ग की कुल 162 रिक्तियों के सापेक्ष 85 अभ्यर्थियों को तथा पुरुष संवर्ग की 18 रिक्तियों के सापेक्ष छह अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। औपबंधिक रूप से सफल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र आदि के मिलान/ सत्यापन के बाद एवं सही मिलने पर उनकी संस्तुति शासन/संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। सत्यापन के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी...