बलिया, फरवरी 17 -- बलिया। जिला अस्पताल के स्टाफ नर्सों ने सोमवार को कार्यबहिष्कार किया तथा सीएमएस को पत्रक सौंपा। इनका आरोप है कि ड्यूटी के दौरान वार्डब्वाय कौशल सिंह उनके साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता करने के साथ जाति सूचक टिप्पणी करते हैं, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। सीएमएस ने पत्रक सीएमओ, डीएम और एसपी को भेज दिया तथा कार्रवाई का भरोसा दिया। स्टाफ नर्सों ने पत्रक में बताया गया है कि प्रीति भारती बीते शनिवार को ड्यूटी पर तैनात थी, उसी समय वार्डब्वाय कौशल सिंह द्वारा बदसलूकी की गई है। पत्रक सौंपने वालों में जिला तैनात सभी स्टाफ नर्स थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...