फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को खाद दुकानों को चेक किया। इससे दुकानों पर हड़कंप मच गया। दुकानों पर हुयी चेकिंग में किसी तरह के नमूने तो नहीं भरे गये मगर अभिलेखों की गहराई से पड़ताल की गयी। दुकानदारो क ो आगाह किया कि दुकान पर रेट बोर्ड और स्टाक बोर्ड लगाना सुनिश्चित करे। कुछ दुकानों पर जो कमियां पायी गयीं थीं उसके लिए सुधार के निर्देश दिये। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 10 दुकानों को चेक किया गया। इन सभी दुकानों में स्टाक, बिक्री रजिस्टर को देखा गया जिन दुकानोंे पर स्टाक, बिक्री रजिस्टर प्रमाणित नही थे उसको लेकर निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि आस पास के किसानों से भी बातचीत की गयी। उनसे पूछा गया कि खाद बिक्री करते समय कोई दुकानदार अन्य उत्पाद तो जबरिया नहीं दे रहे ...