हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 एसडीएम ने खाद दुकान निरीक्षण के समय मांगा था स्टाक का ब्यौरा मौदहा, संवाददाता। कस्बे के एक खाद भंडार का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। जहां खाद विक्रेता स्टाक की जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद उन्होने दुकान को सीज कर दिया है। नगर समेत क्षेत्र में खुली निजी खाद की दुकानों पर नकली खाद बेचे जाने के अलावा किसानों से अतिरिक्त पैसे भी वसूली जा रही हैं। इसकी शिकायत किसान समय-समय पर करते रहे हैं। इस मामले पर मंगलवार को एसडीएम करणवीर सिंह ने नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित कान्हा खाद भंडार में छापा डाला। जहां मौजूद दुकानदार अपनी दुकान में मौजूद खाद के स्टाक के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। जिसके चलते एसडीएम ने खाद की दुकान को सीज कर दिया। इस कार्रवाही से निजी खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। इसके पूर्व भी एसडीएम ने नगर की ...