मोतिहारी, सितम्बर 25 -- मोतिहारी। नए अधिवक्ताओं को तीन वर्षों तक प्रति माह पांच हजार रुपए स्टाइपन के रूप में देने पर नए अधिवक्ताओं में खुशी है। साथ ही ई लाइब्रेरी के लिए अधिवक्ता संघ को पांच लाख रुपया देने , चिकित्सा कोष से सहयोग, महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया गया है। इसे अधिवक्ताओं के हित में एक सराहनीय कदम बताया गया है। मालूम हो कि पहली जनवरी वर्ष 2024 से नामांकित सभी नए अधिवक्ताओं को प्रत्येक माह पांच हजार स्टाइपन देने का निर्णय सरकार ने लिया है। बधाई सह धन्यवाद सभा में मुख्य रूप से स्पेशल पीपी कुमार शिवशंकर,सरकारी वकील राजीव शंकर वर्मा , नरेंद्र देव, अमरनाथ प्रसाद,मणि कुमार, चुन्नू सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, उपेंद्र कुमार राव,तारकेश्वर कुमार, सुजाता सिंह सहित कई थे ।

हिंदी हिन्दुस्ता...