गंगापार, फरवरी 14 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील में रखा स्टांप वेंडर के बाक्स से आवश्यक सामानों की चोरी गुरुवार रात हो गई है। इससे अधिवक्ताओं और स्टांप वेंडरों में आक्रोश है। बारा ख़ास निवासी स्टांप वेंडर सुरेश कुमार केसरवानी रोज की तरह गुरुवार शाम बाक्स में ताला बंद कर घर चले गए। देर रात तहसील परिसर में अराजकतत्व घुस गए और बॉक्स का ताला तोड़कर स्टांप वेंडर की मोहर स्याही और कुछ जरूरी कागजात सहित अन्य सामान उठा ले गए। सीट पर धमकी भरा भद्दी भद्दी गाली एक सादा कागज़ में लिख कर चस्पा भी कर दिए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि परिसर के अंदर इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। इसकी जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...