पीलीभीत, जून 25 -- दिन दहाड़े कचहरी में स्टांप विक्रेता का पौने तीन लाख रुपये से भरा थैला चोरों ने पार कर दिया। इसमें नगदी के अलावा ई स्टांप और टिकट भी मौजूद थे। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे है। कोतवाली के सामने ही पुरानी तहसील है। यहां पर अधिवक्ता के अलावा ई स्टांप विक्रेता बैठते है। मंगलवार को अधिवक्ता तहसील परिसर में लगभग तीन बजे ई स्टाम्प विक्रेता शान मोहम्मद के साथ लाखों की चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। स्टांप विक्रेता काउंटर के पास लैपटॉप का प्रिंटर देख रहे थे। जैसे ही वे उठे और थैले को ढूंढ़ा तो उनके होश उड़ गए। आसपास जानकारी दी गई तो बस सन्न रहे गए। स्टांप विक्रेता ने बताया कि थैले में स्टाम्प विक्री के 2.75 लाख रुपये, 84 रंगीन स्टाम्प सीट, लगभग पांच हजार के स्टाम्प टिकट और अन्य जरूरी कागज चोरी हुए हैं। कोतवाली...