प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज। वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर (कक्षा 11-12 के लिए ) अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना में कुछ संदेहास्पद डाटा निदेशालय स्तर से प्राप्त हुआ है। निदेशालय स्तर से प्राप्त संदेाहस्पद डाटा की सूची में छात्र-छात्राओं के नाम के सम्मुख संदेहास्पद का विवरण प्रदर्शित हो रहा है। जिलाधिकारी की ओर से सभी शिक्षण संस्थाओं को पत्र भेजकर 22 फरवरी तक डेटा सुधार का पत्र देने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए शिक्षण संस्थाओं को 10 रुपये के स्टांप पर सही डेटा भरकर प्रेषित करना होगा। अफसरों का कहना है कि 22 फरवरी के बाद आने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...