रामपुर, नवम्बर 5 -- स्टडी वीजा पर यूके भेजने के नाम पर केमरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बिलासपुर क्षेत्र के चार युवकों ने 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसपी के पास आकर की है। थाना केमरी क्षेत्र के ग्राम लालानगला निवासी सुल्तान ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बिलासपुर में माटखेड़ा रोड स्थित एक कंसलटेंसी है। जिसमें चार युवक पार्टनरशिप में काम करते हैं। चारो युवकों ने उसे स्टडी वीजा पर यूके भेजने का भरोसा दिलाया और उससे नकद व अलग अलग बैंक खातों के माध्यम से 14 लाख रुपये ले लिए। 23 सितंबर को उन लोगों ने ऑफिस बुलाकर उसे एक ई वीजा दिया व 27 सितंबर का एक टिकट दिया। बाद में वह टिकट कैंसिल करके उसे एक अक्तूबर का नया टिकट दे दिया। 30 सितंबर को वह दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन पहुंचा तो वहां चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने उसके...