फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने बी-फार्मा की एक छात्रा से आस्ट्रेलिया के लिए स्टडी वीजा दिलाने का झांसा देकर करीब दो लाख 66 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता परिवा के साथ भारत कॉलोनी में रहती है। उनके पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी बी-फार्मा कर चुकी है। वह आस्ट्रेलिया में फार्मा में मास्टर्स करने की योजना बना रही है। पीड़ित का कहना है कि 24 दिसंबर-2024 को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बेटी से पूछा कि क्या वह विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रही है। उनकी बेटी ने हामी भरी तो आरोपी मोबाइल फोन पर आस्ट्रेलिया के लिए स्टडी वीजा दिलाने का झांसा दिया। साथ ही उसने अपना कार्यालय चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-17 में...