सहरसा, मई 15 -- सहरसा। श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना नियोजन-सह- मार्गदर्शन कार्यक्रम योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अनुरुप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्टडी किट प्रदान की जा रही है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा में अपना आवेदन आईटीआई परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा में 26 मई तक दे सकते हैं। आवेदकों का चयन विभागीय निदेशानुसार तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...