खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को स्टडी कीट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला नियोजनालय कार्यालय में इसके लाभ के लिए आवेदन दिया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार 10 जून तक संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय, खगड़िया में अपना आवेदन दे सकते हैं। बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल-63 अभ्यर्थियों के बीच स्टडी किट का वितरण किया गया है। वहीं 17 अभ्यर्थिओं के बीच टूल किट का वितरण किया गया है क इधर श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना अंतर्गत निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) द्वारा स्वरोजगार इच्छुक वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने विभिन्न ट्रेडों में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम तीन...