कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के भदवां गांव निवासी स्टटरर (स्पष्ट बोलने में अक्षम) पीड़ित छात्र की लाश सोमवार सुबह घर में फांसी पर लटकती मिली। आशंका है कि चिढ़ाए जाने से दुखी होकर उसने खुदकुशी की है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। भदवां गांव निवासी 16 वर्षीय शनि तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी आठवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि उसे स्पष्ट बोलने में समस्या होती थी। डॉक्टरों ने बताया था कि स्टटरर नामक बीमारी से पीड़ित है। रविवार की शाम वह गांव का मेला देखकर घर लौटा। इसी के बाद से काफी अनबन था। परिवार वालों ने परेशानी का कारण भी पूछा, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। रात को छात्र खाने के बाद अपने कमरे में सो गया। सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे प...