हापुड़, जुलाई 6 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा की छत पर दो युवकों को बैठाना एक चालक को भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा का 12 हजार रुपये का चालान किया है। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन व सड़कों वाहनों पर स्टंट कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो युवकर ई-रिक्शा की छत पर बैठकर जाते दिख रहे हैं। किसी ने युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यातायात पुलिस ने आनन फानन में ई-रिक्शा चालक को ट्रेस किया। जिसके बाद पता चला कि ई-रिक्शा सिकंदर गेट के मोहम्मद खालिद की हैं। ई-रिक्शा का 12 हजार हजार रुपये का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...