देवरिया, फरवरी 13 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के समस्त चौराहों पर पुलिस ने तेज बाइक चलाकर स्टंट दिखाने वालों की धर पकड़ शुरू कर दी है। जिससे क्षेत्र के युवाओं में खलबली मच गई है। पुलिस ने एक युवक की बाइक सीज कर उसका चालान कर दिया। कप्तान के निर्देश पर तरकुलवा पुलिस क्षेत्र के अलग-अलग चौराहों पर तेज बाइक चलाने वाले तथा स्टंट दिखाने वाले युवाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। जिससे क्षेत्र के युवाओं में खलबली मच गयी है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि किसी भी कीमत पर तेज बाइक चलाने वाले व स्टंट दिखाने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। उनकी गाड़ी सीज कर मुकदमा लिखकर जेल भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...