रांची, जून 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाले युवक के मामले में पुलिस एक्टिव हो गयी है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि नए फ्लाईओवर पर स्टंट करने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। मंत्री दीपक बिरूआ ने एक्स हैंडल पर ट्रैफिक एसपी को स्टंटबाज का फोटो पोस्ट करते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है। मंत्री ने लिखा है कि स्टंट करने वाले लड़कों को चिन्हित कर इन्हें परिवहन का नियम बताएं और अविलंब कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...