नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। डाबरा गांव में कार से स्टंट कर रील बनाना युवक को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 58,500 का चालान किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से चल रही है और उसका बायां दरवाजा खुला है। एक युवक दरवाजे पर पैर रखकर खड़ा है। वहीं, दूसरा युवक मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की और चालान जारी किया। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव का कहना है कि युवाओं से अपील की है कि वह स्टंट करने या सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें। अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें ज...