फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- शिकोहाबाद में बुधवार की रात पुलिस ने नगर की सड़कों पर स्टंट दिखाने वाले बाइक को सबक सिखाते हुए 9500 रूपये का चालन करते हुए बाइक को सीज कर दिया। सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार युवक सार्वजनिक स्थान पर स्टंटबाजी कर अपने साथ दूसरों के जीवन से खिलबाड़ करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए बाइक सवार हिमांशु पुत्र विनोद कुमार निवासी एस पी कोल्ड स्टोर के पास मैनपुरी रोड थाना शिकोहाबाद का 9500 रुपये का चालान करते हुए बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी स्टंटबाज को हिरासत में ले लिया। प्रभारी अधिकारी अनुज कुमार ने स्टंटबाज बाइक सवारों को चेतावनी दी कि अगर स्टंटबाजी करते पकड़े गए तो हजारों का जुर्माने के साथ कड़ी कार्यवाही झेलनी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...