वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, संवाददाता।जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम एस. राजलिंगम ने रविवार को राइफल क्लब सभागार में लोकसभा चुनाव से जुड़ी बैठक की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के अक्षरश: पालन कराने का निर्देश दिया। निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न करने की हिदायत दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टैटिक स्क्वायड टीम (एसएसटी) समेत टीमें पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर सघन जांच हो। चेकिंग प्वाइंटों पर बैरियर आदि की व्यवस्था कर ली जाए। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर भी आकस्मिक जांच करें। इस दौरान निर्धारित सीमा (50 हजार रुपये) से अधिक धनराशि पकड़े जाने और उसके संबंध में समुचित ...