मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी, मोप्र। कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर व मोतिहारी की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तस्करी का एक ट्रक प्लास्टिक स्क्रैप तथा दो पीकअप मक्का जब्त किया है। मुजफ्फरपुर कस्टम के प्रभारी सहायक आयुक्त बिनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर सीतामढ़ी कांटा चौक के समीप घेराबंदी कर एक यूपी नम्बर ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक पर प्लास्टिक स्क्रैप लोड पाया गया। चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के बाद स्क्रैप समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्लास्टिक स्क्रैप समेत जब्त ट्रक की कीमत करीब 17.83 लाख रुपये आंकी गयी है। वहीं मोतिहारी कस्टम टीम ने रक्सौल के लक्ष्मीपुर चौक व हरैया पेट्रोल पंप के पास से मक्का लोड दो बोलेरो पीकअप गाड़ी को जब्त किया गया है। बिना किसी वैध कागजात के दोनों पीकअप पर लोड मक्का को आदा...