मुजफ्फर नगर, मई 3 -- स्टेट जीएसटी टीम ने जानसठ रोड स्थित निराना में संचालित स्क्रेप फर्म पर छापा मारा। इस दौरान टीम को अनियमितताएं मिली। 12 घंटे से अधिक समय चली जांच के बाद फर्म संचालक एक करोड एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगा, जिसे मौके पर जमा कराया गया। स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने नीराना स्थित ग्रीनसेंस वेस्ट रिसाइकिलिंग मेनेजमेंट फर्म नाम से संचालित फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम ने प्रवेश करते ही वहां मिले कच्चे व पक्के माल को कब्जे में लेकर जांच की गई। कंपनी के निदेशक दिल्ली होने के चलते जांच में देरी हुई, लेकिन बाद में कंपनी के आनरोल कर्मचारियों के निगरानी में जांच शुरू हुई। टीम को फर्म में ई-वेस्ट स्क्रैप की खरीद बिक्री का कार्य मिला। जांच के दौरान ...