प्रयागराज, अगस्त 25 -- सिविल लाइंस स्थित इंडियन प्रेस में स्क्रैप गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह स्क्रैप कटिंग के दौरान हुआ। जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र वंशराज सिंह राजस्थान अलवर की कंपनी सुनील ट्रेडर्स में काम करते थे। स्क्रैप का कारोबार करने वाली इस कंपनी का काम इन दिनों शहर के इंडियन प्रेस में चल रहा है। यहीं स्क्रैप कटिंग करते समय लोहे का एक वजनी टुकड़ा प्रमोद के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए प्रमोद को सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। तीन भाइयों में सबसे छोटे प्रमोद की मौत से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। वह इकलौते कमाने वाले थे। उनकी मौत से माता-पिता और पत्नी-बच्चों का सहारा छिन...