श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी शुल्क चालान के माध्यम से जमा होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन विषयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए निर्धारित शुल्क प्रति विषय 500 रुपये चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद प्रिंट आउट आवेदन सत्यापन के लिए आवेदन की हार्डकॉपी के के साथ चाला रजिस्टर्ड डाक से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...