उत्तरकाशी, अगस्त 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज असवाल ने स्क्रब टायफस जैसी दुलर्भ बीमारी से जूझ रहे मोरी ब्लॉक के भीतरी गांव निवासी 07 वर्षीय दीपराज की जान बचाकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। चिकित्सक की अनुभवशीलता व मरीजो के प्रति संवेदना को देखकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज असवाल ने बताया कि गत दिवस मोरी ब्लॉक के भितरी गांव निवासी दीपराज उम्र 07 वर्ष को उसके माता-पिता अस्पताल लेकर आये। जहां-जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पता चला कि बच्चा स्क्रब टायफस जैसी दुलर्भ बीमारी से ग्रसित है। बताया कि अस्पताल पहुँचने पर बच्चे की हालत नाजुक थी और ऑक्सीजन लेवल भी मात्र 20% तक पहुँच चुका था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते...