रामगढ़, अप्रैल 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में वन्दना सत्र के पश्चात विद्यालय के बाल संसद का पुनर्गठन हुआ। जिसमें कक्षा पंचम से द्वादश तक के विद्यार्थियों ने अपने मत का उपयोग करते हुए चुनावी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अनुशरण किया। निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि भारतीय चुनावी राजनीति प्रक्रिया को समझने और प्रत्यक्ष अनुभव करने का छात्रों के लिए यह सबसे अनूठा माध्यम है। जिसमें संपूर्ण गतिविधियों वास्तविक चुनावी प्रक्रिया का प्रारूप विद्यालय में बनाया गया। जिसमें गोपनीय स्तर पर विद्यार्थी अपने मतों को देने के लिए शिक्षक द्वारा उनके उंगलियों पर मार्कर से निशान दूसरे शिक्षक द्वारा उनके आई कार्ड से उनकी पहचान और उसके बाद उन विद्यार्थियों को अपने मत देने के लिए आगे भेजा। यह सारी प्रक्रियाएं विद्यार...