रामगढ़, अक्टूबर 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार स्थित स्कॉलर्स हाई चाइल्ड्स वर्ल्ड विद्यालय में शनिवार को रंगारंग फैशन शो कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अद्भुत रैंप वॉक, आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति और आकर्षक परिधानों से उपस्थित अतिथियों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। सर्वप्रथम शुभारंभ विद्यालय का चेयरमैन गोपाल जाजू, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, अनंत शंकर सेठ, आशीष कटारिया और अन्य सदस्य निर्णायक मंडली के श्रीकांत मंडल - संगीत विशारद और ललित कला प्रेमी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। गोपाल जाजू ने कहा स्कॉलर्स हाई चाइल्ड्स वर्ल्ड स्कूल के इस विशेष अवसर पर हम सब एक अनोखे संगम के साक्षी हैं। विद्यालय परिसर उत्साह और रचनात्मकता से सराबोर था। जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, थीम, परिधान और आत्मविश्वास के आधार पर मूल्यां...