घाटशिला, अगस्त 18 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के अष्टकोशी प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के तहत ज्योति फैलोशिप स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा में 190 एससी एवं एसटी परीक्षार्थी॔ शामिल हुए। इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षा में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से छठवां वर्ग के एससी एवं एसटी विद्याथियो॔ के कुल 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे, लेकिन रविवार को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 190 विद्यार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा शांति एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। यह परीक्षा घाटशिला के जगदीश चन्द्र हाई स्कूल में भी आयोजित किया गया था। मौके पर जयराम हांसदा, विश्वनाथ हेम्ब्रम, सालखान मुर्मू, स्वदेश तिवारी, कारू मुर्मू सांवते बेसरा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...