पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया पिकेट के समीप से सोमवार की रात में वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी से 35 पेटी अवैध बियर बरामद किया गया है। इस संबंध में हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी युवक संकेत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। छतरपुर थाना प्रभारी के अनुसार मंगलवार की रात में मिली गुप्त सूचना के आधार पर लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव और एसआई राजेश मांडी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में छतरपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी वापस लेकर भागने के क्रम में पुलिस ने पीछा किया और सुशीगंज के समीप सड़क पर गाड़ी पार्क कर भागने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों में एक को दबोच लिया। एक अन्य भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...