सीवान, जून 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव के समीप यूपी से सीवान के रास्ते शराब से लदी स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है। इस दौरान एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी नौतन थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के मंजेश पांडेय व प्रिंस कुमार हैं। वहीं बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत दो लाख रुपये आंकी जा रही है। प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि यूपी से शराब लेकर आने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम को देख शराब कारोबारी लकड़ी दरगाह की तरफ भागने लगे, लेकिन पीछा कर स्कॉर्पियो को ...