पाकुड़, अगस्त 27 -- हिरणपुर। हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार रात को स्कार्पियो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तोड़ाई निवासी श्रवण भगत अपने बाइक से पाकुड़ जा रहे थे। इसी दौरान तोड़ाई का एक स्कार्पियो संख्या जेएच 10 सीपी 1046 ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक ईलाज कर उसे पश्चिम बंगाल के डाकबंगला स्थित ओटू अस्पताल में इलाजरत है। जबकि बाइक स्कार्पियो के सामने बंपर में फंस गया। मौके से स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुल...