सीतामढ़ी, जुलाई 31 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अबैध रूप से सखुआ के गुलिया को भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो पर लोड कर ले जाने के क्रम में जब्त किया है। जबकि चालक व तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वन अधिकारी विनोद जेठरा, जमादार उपेंद्र यादव की गश्ती टोली अपने नियमित गश्ती के क्रम में मंगलवार की रात कटहरिया नगरपालिका-1 भसेढ़वा से स्कॉर्पियो पर सखुआ के गुलिया को लादकर तस्कर गिरोह द्वारा ले जाते समय जब्ती की करवाई को अंजाम दिया हालांकि वाहन चालक व तस्कर वाहन को छोड़कर जंगल मे भाग निकले।वन अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अग्रेतर करवाई की जा रही है साथ ही यह भी बताया कि कुछ नेपाली तस्कर की मिलीभगत से नेपाल के जंगल से सखुआ के पेड़ को काटकर गुलिया बनाकर उसे तस्करी के माध्यम से भारत...