मोतिहारी, नवम्बर 29 -- संग्रामपुर, निसं। अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर संग्रामपुर विन्दटोली पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो के पलटने से तीन लोग जख्मी हो गये। चालक के संतुलन खोने से गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराती हुई नीचे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण घटना स्थल पहुंच स्कॉर्पियो में सवार सभी छह लोगों को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मियों को सीएचसी संग्रामपुर पहुंचाया। जख्मी लोगों में पप्पू ठाकुर(45) ,विशाल गिरी(25) व रेफुल मिंया (38) सभी थाना मलाही गांव मलाही मिश्रौलिया के बताये जाते हैं। इलाज के बाद सीएचसी के चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया। अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि मलाही मिश्रौलिया थाना मलाही से छपरा जिला के मशरख गांव...