छपरा, सितम्बर 27 -- नगरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा नगरा पंचायत के बसवरिया टोला निवासी था मृत युवक नगरा। थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नगरा गांव के समीप हुआ जब दो बाइक आमने-सामने से टकरा गए और उसी दौरान नगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पर गिरे बाइक सवार को रौंद डाला। इस दुर्घटना में नगरा पंचायत के बसवरिया टोला निवासी परमा मांझी का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बालक मांझी का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद चंदन सड़क पर गिर गया और स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया। चंदन की शादी महज दो साल पहले हुई थी। पत्नी अंजलि देवी ...